Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो का निधन, सेल कर्मियों में शोकं की लहर, Zonal Secretary of Bokaro Steel Workers Union INTUC Ducha Toppo passes away, wave of mourning among SAIL workers


गुवा। बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक गुवा के जोनल सेक्रेटरी दुचा टोप्पो की मंगलवार देर शाम निधन हो जाने से पूरे गुवा के साथ-साथ सेल कर्मियों में शोकं की लहर व्याप्त है। जानकारी के अनुसार स्वर्गीय दुचा टोप्पो हार्ड की बिमारी से ग्रसित था। सात माह पूर्व ही हार्ट का ऑपरेशन भुवनेश्वर में करवाया था। ऑपरेशन के बाद वे पूरी तरह से स्वस्थ थे। 29 फरवरी 2024 को वह गुवा सेल से सेवानिवृत्त हो गए थे।




12 मार्च मंगलवार सुबह उसे सांस लेने तकलीफ होने लगी। तुरंत ही उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। तुरंत ही उसे रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाने लगा। मात्र कुछ दूर ही ले जाने के दौरान उसकी स्थिति काफी बिगड़ गई। तो तुरंत ही उसे राउरकेला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच कर कहा कि इसकी हार्ड में पानी भर गया है। 


और जब तक इसकी स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक इसकी हार्ड से पानी को नहीं निकाला जा सकता है। मात्र एक घंटा अस्पताल में एडमिट रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह गए। इसके निधन की सूचना मिलते ही पूरा गुवा में मातम छा गया। साथ ही पूरे सेल कर्मियों में शोकं की लहर व्याप्त है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template