जमशेदपुर। गोलमुरी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री को लेकर स्लैग रोड में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो घरों में छापेमारी कर कुल 75 बोतल बीयर जब्त किया है। पुलिस ने स्लैग रोड निवासी पुसू राय के घर से 25 बोतल बीयर जब्त किया गया। वहीं सूरज रविदास के घर पुलिस ने छापेमारी कर 50 कैन बीयर जब्त किया है। जब्त किए गए बीयर की कीमत 12 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। पूछताछ में सूरज ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी दुकानों से ही बीयर खरीद कर लाता है और बस्ती में उसे बेचने का काम करता है।
No comments:
Post a Comment