रांची। जैक बोर्ड 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद परीक्षा परिणाम जैक बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट लिंक पर अपलोड कर दिया है। जहां छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर लॉगिन डिटेल को दर्ज करके अपना परिणाम जान सकते हैं।
झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) वर्गों (Streams) की इस साल आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज कर दी गई है। JAC की तरफ से साझा की गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार झारखण्ड इंटरमीडिएट परीक्षाफल (Live Jharkhand Board JAC 12th Result 2024 Updates) की घोषणा आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 को 12 बजे से पहले की गई। इस क्रम में JAC द्वारा 12वीं के नतीजों की तारीख व समय (Date and Time) के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी।
झारखण्ड बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। इस बार की परीक्षा में कला वर्ग के छात्र-छात्राएं सबसे आगे हैं। कला वर्ग में 93.16 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि कॉमर्स में 90.60 फीसदी और साइंस में 72.7 फीसदी छात्र-छात्राए पास घोषित किए गए हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दी है। जेएसी इंटर के नतीजे 30 अप्रैल को यानी आज घोषित किए गये हैं। नतीजे जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.jacresults.com पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment