गुवा। 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय, किरीबुरु के 90.74 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित किया। छात्र संजीब कटवार ने 407 अंक प्राप्त कर विद्यालय टौपर रहा। इस विद्यालय से कुल 54 बच्चे परीक्षा में शामिल हुये थे। इनमें से 15 प्रथम श्रेणी, 33 द्वितीय श्रेणी, 1 तृतीय श्रेणी से पास हुये।
4 बच्चे फेल व एक अनुपस्थित रहा। बच्चों की इस सफलता से विद्यालय प्रबंधन खुश है। कारण यह कि विद्यालय प्रारम्भ से ही शिक्षकों की भारी कमी एवं संसाधनों का भारी अभाव की समस्या से गुजर रहा है। इसके बावजूद यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की कडी़ मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई।
No comments:
Post a Comment