Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पीएलएफआई नक्सली के एरिया कमांडर सहित दो गिरफ्तार,2 एक-47, मैगजीन व गोली,नगद सहित कई समान बरामद, Two arrested including area commander of PLFI Naxalite, 2 AK-47, magazines and bullets, many items including cash recovered,


चक्रधरपुर। पीएलएफआई नक्सली के एरिया कमांडर सहित दो नक्सलियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने सैट 57  के जवान और झारखंड पुलिस के जवान शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा से कुख्यात पीएलएफआई एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम सहित दो नक्सली को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 एके 47 जैसे अवैध आग्नेयास्त्र एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है। 





घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिला था कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम अपने दस्ते के कुछ सदस्यों के साथ घूम रहा है। वे सभी गोइलकेरा और आनंदपुर थाना क्षेत्र में चल रहा है विकास कार्यों को बंद करने तथा ठेकेदार से लेवी मांग करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। 


इसमें सैट 57 के जवानों के साथ झारखंड पुलिस के जवान शामिल थे। टीम ने शुक्रवार को गोईलकेरा थाना क्षेत्र के  चिटिर पहाड़ी क्षेत्र के आसपास अभियान के दौरान  पीएलएफआई नक्सली के एरिया कमांडर सोमा हेंब्रम उर्फ नाजोम और उसके सहयोगी नक्सली बिरसा खंडाइत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

2 एके 47 राइफल, 118 जिंदा कारतूस ,नगद सहित कई सम्मान बरामद : पुलिस ने गिरफ्तार पीएलएफआई एरिया कमांडर नक्सली सोमा हेंब्रम के गिरफ्तारी के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान कामयाबी हासिल की है। नक्सलियों के पास से पुलिस को 2 एके 47 राइफल, 88 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन,315 बोर राइफल के 30 जिंदा कारतूस,₹50000 नगद , एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल,6 मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है।


पीएलएफआई एरिया कमांडर नक्सली सोमा हेंब्रम के खिलाफ कई थानों में दर्ज है मामला : पीएलएफआई एरिया कमांडर नक्सली सोमा हेंब्रम के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी जिले के सोनुआ , गोईलकेरा, बंदगांव, आनंदपुर, खूंटी जिला के मुरहू ,तपकारा आदि कई थानों में मामला दर्ज हैं। इसमें लूट, हत्या ,लैबी असूली आर्म्स एक्ट, और 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं। 


नक्सलियों का खिलाफ अभियान रहेगा जारी :एसपी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा के पूरे जिले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template