गुवा। गुवा स्थित गुरूद्वारा में 325 वा खालसा पंथ स्थापना दिवस सह सीखों का ऐतिहासिक वैशाखी पर्व आज शनिवार को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बैशाखी पर्व से पूर्व गुरुद्वारा प्रांगण में स्थापित निशान साहब को पहले दुध, दही आदि से नहलाकर उनका चोला बदला गया। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथि दिलबाग सिंह ने पूजा पाठ कर कीर्तन किया गया।
बैशाखी के अवसर पर सीख समुदाय ने 325 वा खालसा स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दोपहर में गुरुद्वारा प्रांगण में लंगर का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें गुवा शहर के सभी वर्ग के सैकड़ों लोग शामिल हुए।
इस दौरान दिलबाग सिंह, प्रेमजीत सिंह, कलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, पुनीत सिंह, सुमित सिंह के अलावे गुवा सेल के महाप्रबंधक एनके झा, महाप्रबंधक श्रीमंत पांडा, एनके झा, दीपक प्रकाश, संजय बनर्जी, राकेश नंदकोलियर, डॉ विप्लव दास, डॉ एस सरकार सहित काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment