Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भाजपा प्रतियाशी गीता कोड़ा ने विभिन्न वार्डों में चलाया जनसपंर्क अभियान, जनता से किया संवाद, BJP candidate Geeta Koda conducted public relations campaign in various wards, interacted with the public


चक्रधरपुर। भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रत्याशी गीता कोड़ा ने जनसंपर्क अभियान चलाया। श्रीमती कोड़ा शुक्रवार को  चाईबासा बड़ी बाजार डॉउन, कुम्हार टोली, पुलहातू, बरकन्दाज टोली, ग्वाला पट्टी, फ्लावर मिल साईं मंदिर क्षेत्रों में इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी माताओं बहनों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कानून पारित किए, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाकर उनका घर उजड़ने से बचाया, जिसका गुणगान देश के साथ विदेशों में रहनेवाली मुस्लिम माता बहने आज करते नही थकती।





 गीता कोडा ने कहा कि कांग्रेस और झारखड मुक्ति मोर्चा वालों ने तुस्टीकरण कर देश की जनता को आपस मे बांट कर केवल अपना स्वार्थ पूरा किया, पर मोदीजी ने 10 वर्षों में सबका साथ, सबका विश्वास के साथ वो-वो कार्य किये जो पहले 70 वर्षों में नही हो सके। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने पूरे सिंहभूम लोकसभा में, छतविहीन 74429 गरीबों को आवास बनवाकर दिये, जिसमे चाईबासा शहर के 1778 परिवार शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वकर्मा योजना के तहत चाईबासा में रहने वाले 317 परिवार को स्वयं के रोजगार के लिये 15 हजार रुपया, ट्रेनिंगके लिए 3 हजार 5 सौ रुपये, मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से 1 से 2 लाख का लोन दिलवा रहें है। 


इतना ही नही चाईबासा के 927 फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर अब तक 1 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपया दिलवा चुकें हैं। पीएम मोदी के इन तीन योजनाओं से लाभ लिए परिवार वाले आज यह कहते नही थकते की मोदी जी ने हम गरीबों के जीवन को संवार कर आज पितातुल्य बन गए हैं। श्रीमती कोड़ा ने जनता से कहा कि सबकी चिंता करने वाले मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये में आप सबों से कमल फूल निशान में वोट देने की प्रार्थना करने आई हूं।


मौके पर जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, महामंत्री शैलेश कुमार, नगर प्रभारी सन्नी पासवान, नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री, रामानुज शर्मा, शौरभ प्रसादमणिकांत पोद्दार, सुमित प्रजापति, ज्ञानानंद प्रसाद, सुमित कर्मकार, सूरज सिंह, अमित सिंह, शौरभ राम, दिनेश यादव, मंगल मुंडा, मुकेश जोगी, नीरज गुप्ता, विकाश वर्मा, योगेश सिंह, रितेश कुमार, रोशन अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्य्क्ष अभिषेक जयसवाल, मुकेश जोगी, बंटी भुइँया, रोहित लाकड़ा, चेतन सिन्हा, संजय अखाड़ा, चंद्रमोहन तिउ के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template