Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने किया गृह प्रखंड जगन्नाथपुर का तूफानी दौरा,झामुमो पर जमकर बरसीं और कहा: झामुमो के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आयेगी जनता, मोदी तीसरी बार भी बनेंगे पीएम, BJP candidate Geeta Koda did a stormy tour of home block Jagannathpur, lashed out at JMM and said: People will not fall prey to JMM's false propaganda, Modi will become PM for the third time also.


चक्रधरपुर। एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने मंगलवार को प्रचंड गर्मी के बीच अपने गृह प्रखंड जगन्नाथपुर के करीब दो दर्जन गांवों का तूफानी दौरा किया। उन्होंने गांवों में जगह-जगह ग्रामीणों के साथ कहीं पेड़ नीचे तो कहीं तपती धूप में सभाएं भी की। इस दौरान उन्होंने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएं गिनाईं, बल्कि राज्य की सत्तारूढ़ झामुमो पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि आम जनता को दिग्भ्रमित करने के लिये झामुमो वाले मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। 





वे जनता को भ्रमित कर रहे हैं कि भाजपा वाले जमीन लूटते हैं। वे संविधान बदल देंगे। गीता कोड़ा ने कहा कि ये विपक्ष का बहुत बड़ा प्रोपगंडा है। इसे समझने की जरूरत है। भाजपा ने आजतक कभी किसी की जमीन लूटी है और न ही भाजपा का संविधान बदलने का इरादा है। दरअसल झामुमो व अन्य विपक्षी दल ऐसा प्रोपगंडा इसलिये फैलाती है ताकि जनता भ्रमित ही रहे और विपक्षी दलों का वोट बैंक बना रहे, लेकिन जनता समझदार है। वह सब जानती है। इसलिये वह इस बार  भी मोदी को ही प्रधानमंत्री बनायेगी, क्योंकि उन्होंने पिछले दस वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किये। 


उन्होंने कहा कि मोदी जी जगन्नाथपुर के 22473 घरों में शुद्ध पेयजल, 87838 सदस्यों को चावल, 2268 लोगों को मकान, 320 लोगों को विश्वकर्मा योजना के तहत स्वरोजगार, 7991 किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार की सहायता राशि आदि दी जा रही है। गीता कोड़ा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश विकास के मार्ग पर अग्रसर है। दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। 


गीता कोड़ा ने जिन गांवों का दौरा किया उनमें करंजिया, जलडीहा, गोरेयाडूबा, पट्टाजैंत प्रधानटोली, पोकाम, रांगामटिया, दलपोसी, बांसकाटा, कादोकोड़ा, मानिकपुर,  पदमपुर, खमनिया, देवगांव, सियालजोड़ा, रामोसाई, भनगांव, गारदीसाई, जुगीनंदा, दुड़िरता, कलैया, डांगुवापोसी की ड्राईवर मोहल्ला, हरिजन बस्ती समेत अन्य शामिल हैं।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template