धनबाद। धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बलियापुर ब्लॉक के को-ऑर्डिनेटर जयंत कुमार दे को तीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी की इस कार्यवाही से बलियापुर ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। जयंत एक ठेकेदार से पांच लाख रुपये का बिल पास करने के एवज में तीस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था, नहीं देने पर उनका भुगतान रोक रखा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे अपने साथ धनबाद ले गई है।
जयंत कुमार दे बलियापुर ब्लॉक में को-ऑडिनेटर के पद पर सेवा दे रहा है। बलियापुर ब्लॉक के भिखराजपुर के ठेकेदार मोहम्मद इरशाद से पांच लाख का बिल पास करने के लिए 30 हजार रुपये घूस की मांग की थी। मोहम्मद इरशाद ने बलियापुर के गोलमारा, हरि मंदिर आदि क्षेत्र में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य किया था। ठेकेदार संबंधित कार्य का बिल पास कराने को लेकर लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहा था, लेकिन बिना रिश्वत रकम के बिल पास नहीं हो रहा था। ठेकेदार से तीस हजार रुपये की मांग की जा रही थी। तब उन्होंने मामले की लिखित जानकारी एसीबी को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 30000 हजार घूस की रकम के साथ जयंत कुमार दे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा।
No comments:
Post a Comment