चांडिल। मन में लगन एवं दृढ़ इच्छाशक्ति रहे तो मनुष्य हर कठिन काम को भी आसानी से पूरा करता है। ऐसे उदाहरण अनेक है। जिसमें चांडिल अनुमंडल के मैट्रिक टॉपर प्रिया महतो का भी नाम शामिल हुआ। प्रिया महतो मैट्रिक परीक्षा 2024 में 474 अंक व 94.80 प्रतिशत के साथ चांडिल अनुमंडल टॉपर हुई एवं सरायकेला खरसवां जिला में पांचवी स्थान पर है। प्रिया आगे की पढ़ाई जीव विज्ञान के साथ कर डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती है। प्रिया के पिता कालीपद महतो टेंपो चालक है एवं मां हीरामोती महतो गृहणी है। काफी आर्थिक तंगी के बीच प्रिया महतो पठन पाठन करती है। प्रिया महतो अपने परिवार में चार बहनों के बीच तीसरे है।
सेवानिवृत्त प्राचार्य सह प्रख्यात शिक्षाविद् ड. जीपी रजवाड़ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कहते हैं कि मैट्रिक का परीक्षाफल हर विद्यार्थी के जीवन में मंजिल की नई उड़ान भरने का मंच है। मैट्रिक के टॉपर भी इस उड़ान के लिए तैयार हैं। किसी ने आईएएस बनने का सपना संजोया है तो कोई फ्लाइंग ऑफिसर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर बनकर सेवा देना चाहते हैं। इन सपनों का पीछा कैसे किया जाए और सपनों को साकार कैसे किया जाए, इसको लेकर इन टॉपर के मन में कई सवाल हैं।
हर परीक्षा की तैयारी हर विद्यार्थी के लिए मुश्किल होती है। फिर चाहे वह मैट्रिक की परीक्षा हो या फिर इंटर या यूपीएससी की। तैयारी उसी मुश्किल के साथ करनी पड़ती है, लेकिन यह मुश्किल तब आसान हो जाती है, जब आप लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें। विषय, मंजिल या संकाय चुनना बेहद आसान है, बस आपको खुद से पूछना है कि आपको क्या रुचिकर लगता है और किस क्षेत्र में आप अरुचिकर नहीं होंगे। रुचि को पहचान कर सपनों का पीछा करें, सफलता निश्चित मिलेगी।
No comments:
Post a Comment