Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

हाटगम्हरिया में राम नवमी जुलुस पर बाहरी लोगों का प्रवेश रहेगा निषेध : अंचल अधिकारी, Entry of outsiders will be prohibited in Ram Navami procession in Hatgamhariya: Circle Officer,


गुवा। शनिवार शाम को हाटगम्हारिया प्रखण्ड सभागार में अंचल अधिकारी नवीन कुमार झा की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर विशेष शांति समिति की बैठक हुई। गौरतलब है कि विशेष शांति समिति की बैठक हो समुदाय के द्वारा एक आवेदन दिया गया था कि रामनवमी के दिन शस्त्र पूजन व करतब दिखाने के बहाने हिन्दु समुदाय द्वारा हो समुदाय के घरों, जायरा व अन्य धर्मस्थलो में रामनवमी के झण्डा गाड़ दिया जाता है। जिससे हम हो समुदाय के लोगों के भावना को ठेस पहूँचती है। इसके अलावे हम हो समुदाय के लोगों को भी जय श्री राम का नारा लगाने के लिये बाध्य किया जाता है।





हो समुदाय ने ये रखी थी माँग। हो समुदाय ने अपने आवेदन में कहा है कि परम्परानुसार लाठी डण्डे से करतब दिखाया जाय. तलवार बाजी नहीं हो. बाहरी लोगों को जुलुस में शामिल नहीं किया जाय. इससे शांतिभंग होने का खतरा हमेशा बना रहता है. हो समुदाय के घरों, जायरा व अन्य धर्मस्थलों में राम नवमी का झण्डा नहीं लगाया जाय। दूसरे समुदाय के लोगों को जुलुस में शामिल नहीं किया जाय। हो समुदाय के द्वारा दिये गये शिकायत वाद पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी नवीन कुमार झा ने एक विशेष शांति समिति की बैठक आयोजन कर दोनों समुदाय के लोगों को शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने का आग्रह किया। 


बैठक में दोनो समुदाय के लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने पर सहमत हुए। अंचल अधिकारी श्री झा ने कहा कि रामनवमी के दिन मोटर साईकिल जूलूस नहीं निकाली जाएगी। डीजे व अन्य ध्वनिविस्तारक यंत्र में वही भजन बजेगी जो रामनवमी से सम्बन्धित हो तथा इसका एक कापी प्रशासन को ऊपलब्ध कराना होगा। बातावर खराब होने से बचने के लिये बाहरी लोगों को जूलुस में शामिल नहीं किया जाएगा।





अनुज्ञप्ति धारी संजीव कुमार झा व मानो गोबिन्द साहु ने कहा कि हम लोग लगभग 30 वर्षों से रामनवमी पूजा करते आ रहे हैं। हमलोग कभी भी किसी भी समुदाय को ठेस पहूँचाने वाली काम नहीं किये हैं। हो समुदाय के मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि हमारे अभिभावक तुल्य मानकी ( ज्योतीन बिरुवा) जो भी फैसला देंगे हमे मान्य है।बैठक में ज्योतीन बिरुवा (मानकी) राजेश सिंकु, गोपाल हेम्ब्रम, कृष्णा गागराई, कालीचरन लागुरी, बुकुल सिंकु, सोनाराम लागुरी, सांकुरा चातोम्बा, सिरका बानरा समेत लगभग 50 की संख्या में लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template