रांची। जिले के रातू थाना क्षेत्र के तिगरा बस्ती में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। शुक्रवार की रात चार युवकों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसमें पीड़िता का प्रेमी भी शामिल है। फिलहाल रातू थाना की पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पीड़िता ने शनिवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवती ने बताया कि उसके प्रेमी ने उसे शुक्रवार की रात को बुलाया और अपने साथ ले गया। जहां उसने अपने और भी कई दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने शराब पी और उसके साथ गैंगरेप किया। वहीं पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
No comments:
Post a Comment