Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पोटका प्रखंड की किशोरियों को मिला दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण, Girls of Potka block received two-day leadership development training.


बाल विवाह के खिलाफ किशोरियों को सशक्त कर रही है युवा 

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में टीआर सी ट्रेनिंग सेंटर,  चांडिल में गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से चल रहे बाल विवाह रोको कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड की किशोरियों के लिए दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस परियोजना की प्रोजेक्ट कॉऑडिनेटर ज्योति हेम्ब्रम ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। 





इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किशोरियां अपने नेतृत्व लेकर  समुदाय,पंचायत एवम प्रखंड में किशोरियों की समस्याओं को लेकर हिमायत करें। किशोरियों को बताया गया कि पितृसत्ता कैसे आपको नियंत्रण और नियम आप पर थोपते हैं। किशोरियों को बचपन से ही मातृयता सिखाई जाती है और किशोरों को मर्दाना बनना सिखाया जाता हैं। हमारी यौनिकता को हम खुद भी समझ नहीं पाते हैं। 


नेतृत्व लेने के लिए अपने गुणों को पहचानना और उसको और बेहतर करने का अभ्यास करें। नेतृत्व के गुणों में से एक है प्रभावी संचार करना। लोगों को अपनी बातो से आकर्षित करना की लोग आपकी बात सुने और अपनी बात करने की क्षमता को बढ़ाना, ताकि नेतृत्व ले पाए। समस्या का पेड़ से जाना कि समस्याओं के क्या कारण है और उसका सामाधान कैसे कर सकते हैं।


नाटक के माध्यम से किशोरियों ने कारण और समाधान को दिखाने का प्रयास किया। किशोरियों ने खेल के माध्यम से जाना कि पर्याप्त संसाधन के सहयोग से कैसे अपने लक्ष्य को पाने के लिए कैसे रणनीति बनाए। किशोरियों ने मुद्दे की पहचान की। किस मुद्दे पर पहले काम करना हैं उसको प्राथमिकता देना सीखी। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में युवा के कार्यकर्ता अबंती सरदार और किरण सरदार ने सहयोग किया।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template