गुवा। मैट्रिक का रिजल्ट आज शुक्रवार को ज़ारी हो गया है। गुवा एसएन हाई स्कूल मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।यहां से कुल 132 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। सभी पास हुए हैं। जिसमें से 2 बच्चे अनुपस्थित रहे। बाकी रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 46 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की है।
स्कूल के टॉपर बने हैं हिमेश बोसा जिन्हें 85.00 फीसदी अंक आया है। दूसरे नंबर पर माही कुमारी गुप्ता हैं जिन्हें 83.06 फीसदी और तीसरे नंबर पर रहे सोनी दास जिन्हें 81.40 फीसदी अंक मिला है। चौथे नंबर पर सोनी ठठेरा रही जिन्हें 79.00 फीसदी अंक मिला है।
स्कूल के परीक्षा परिणाम को प्रधानाचार्य राजलक्ष्मी सिंकु और अनूप कुमार गुप्ता ने बेहतर बताया है। साथ ही भविष्य में परिणाम में और बेहतर की गुंजाइश के लिए प्रयास करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment