Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

हरिकीर्तन से क्षेत्र में धर्म, शांति एवं आपसी सहयोग की भावना बढ़ती है : ड़ॉ विजय सिंह, Harikirtan increases the feeling of religion, peace and mutual cooperation in the area: Dr. Vijay Singh

16 प्रहर का हरिकीर्तन कार्यक्रम आयोजित, उमड़े हजारों भक्त,

चक्रधरपुर। श्री श्री हरि संकीर्तन महोत्सव चैनपुर में तीन दिवसीय 16 प्रहर का अखंड हरिनाम संकिर्तन का आयोजन किया गया। 21 अप्रैल को गंधाधिवास के साथ संकीर्तन की शुरुआत हुई। जिसके समापन समारोह बुधवार को हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई संकीर्तन में शामिल होकर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की।




संकीर्तन को लेकर पूरे गांव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सड़कों पर कालीन बिछा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। 24 घंटे प्रभु हरिनाम का गुणगान कर रही सात कीर्तन मंडलियां. हरि संकीर्तन पार्टी बाराहकोटा,अष्ट सखी प्रोमोथो प्रधान लांडूपोदा, चिलकु, पुरुलिया, ईचागढ़, सोनुवा की सात कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया था।


मौके पर डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि यहां बहुत ही भव्य तरीके से हरिकीर्तन हो रहा है जो कि अच्छी बात है। उन्होंने कहा ऐसा हरिकीर्तन हर गांव में होनी चाहिए। इससे लोगों में धर्म का विकास होता है। उन्होंने कहा आज के समय में हरिकीर्तन गांव में होने से लोगों में धर्म की प्रगति होती है। लोग में आपसी भाईचारे का विकास होता है। उन्होंने कहा हरिकीर्तन में सभी लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर धार्मिक कार्य में मदद करना चाहिए।


इस मौके पर संजू कुंभकार, संतोष कुंभकार, दुबेश्वर कुंभकार, अनिल कुंभकार, पंकज कुंभकार, श्रवण कुंभकार, चित्रांजन कुंभकार, घनश्याम कुंभकार, सुनील कुंभकार, मंटू कुंभकार समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template