जमशेदपुर। IWC जमशेदपुर ईस्ट के सदस्यों ने आज 13वां चार्टर दिवस मनाया। क्लब के चार्टर दिवस के उपलक्ष्य में इनर व्हील लोगो और क्लब के नाम के साथ एक हॉकर छाता, राजा मेडिकल स्टोर्स के पास बिष्टुपुर मेन रोड के एक सड़क किनारे विक्रेता को दान किया।
बड़ा छाता हॉकर विक्रेता को चिलचिलाती धूप, बारिश आदि जैसे गरम मौसम से बचाएगा। उसके बाद होटल, जेके रेजीडेंसी में सभी क्लब सदस्यों के साथ इस खास दिन का जश्न मनाने के लिए एक केक काटा गया और साथ में बहुत अच्छा समय बिताया गया।
No comments:
Post a Comment