चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के ईटीहासा पंचायत में ऐतिहासिक छऊ नृत्य कार्यक्रम का दूसरा दिन उपस्थित सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया. जिसके पश्चात ईटीहासा नृत्य मंडली ऊपर टोला एवं नीचे टोला द्वारा छऊ नृत्य के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुति दी।
ईटीहासा छऊ नृत्य मंडली बहुत पहले से इस परंपरा को जीवित रखने में सफल रही है. जिस तरह गांव के नई युवा वर्ग छऊ नृत्य कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। स्वाभाविक है छऊ नृत्य से प्रसिद्ध इस क्षेत्र को आगे भी अपना हुनर दिखाने में राष्ट्रीय पटल पर झारखंड को आगे रखा जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता सन्नी उरॉंव, विधायक प्रतिनिधि पीरू हेम्ब्रम, झामुमो के प्रखण्ड सचिव सह प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई, युवा नेता अमर सिंह बोदरा, पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण मुंडा, गणेश लागुरी, सुधीर नामक एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में छौ आखाड़ा में छौ नृत्य मंडली की प्रस्तुति की गई।
No comments:
Post a Comment