गुवा। कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति के गुवा के सभी नगर समिति की महिला एवं पुरुष ने मिलकर गुवा में साप्ताहिक हाट बाजार करने आये दूर दराज के ग्रामीणों के बीच लू से बचने एवं गर्मी से प्यास बुझाने के लिए चना गुड़ एवं शर्बत और शुद्ध जल पिलाकर लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का सेवा कार्य किया। इस कार्य मे महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
कोल्हान प्रमंडल पान तांती समाज कल्याण समिति गुवा इकाई के अध्यक्ष शंकर दास ने कहा कि ऐसे राहत कार्यों में समाज के सभी व्यक्तियों का अहम भूमिका होती है और इसमें सभी अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए राहत कार्यों में लगना चाहिए। इस कार्य मे मुख्य रूप से रामी देवी, सुकांति, शांति, सुलोचना ,सावित्री नाग,ममता, लाजवंती, छाया, लक्ष्मी,सिमी,गीता,नेहा कुमारी, संकर दास, विश्वजीत तांती,सागर, रवि, कैलाश, संजीत,सुदीप, बेनुधर, निखिल,संकर, बिनोद ,लक्ष्मण सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment