Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नीमडीह पुलिस ने पांच अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार, भेजा जेलष Neemdih police arrested five kidnappers, sent them to jail


मामला प्रेम प्रसंग का है प्रेमिका के परिजनों ने किया था अपहरण 

चांडिल। नीमडीह थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को युवक के अपहरण का प्रयास करने का मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक की प्रेमिका के परिजनों ने ही हत्या करने की नीयत से अपहरण की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन ग्रामीणों की सजगता और पुलिस की सक्रियता के कारण अपहरणकर्ता अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सके और सलाखों के पीछे भेज दिए गए। 





नीमडीह थाना की पुलिस ने पांच अपहरणकर्त्ता को घटना के आधा घंटा के अंदर दबोच लिया था। अपहृत ने पूछताछ के दौरान बताया कि चांडिल थाना के भुईयाडीह निवासी दिवंगत मेघनाथ महतो की बेटी सुशीला महतो के साथ प्रोम प्रसंग होने का गलत आरोप लगाकर पांचों व्यक्तियों के द्वारा उनका अपहरण कर जान मारने के नियत से मारपीट किया जा रहा था। वहीं गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि जान मारकर लाश को जंगल में फेंकने का प्लान था।


इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी तंजील खान ने बताया कि उन्हें दुरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि रामनगर स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, नीमडीह के पास एक बोलेरो वाहन संख्या जेएच 95सीटी 8203 पर चार-पांच अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति का अपहरण कर ले जाया जा रहा है। इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को देते हुए पुलिस बल के साथ तत्काल उक्त स्थान पर पहुंचे। पहुंचकर देखा तो पाया कि बोलेरो वाहन पर चालक के साथ कुल पांच व्यक्ति एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। पुलिस वाहन को देखते ही बोलेरों से कुल पांच व्यक्ति भागने लगे और एक व्यक्ति बोलेरों में ही जख्मी हालत में पड़ा रहा। सशस्त्र बल एवं ग्रामिणों के सहयोग से भाग रहे पांचों व्यक्तियों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।


गिरफ्तार आरोपियों में चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी सुभाष लायेक, रावण मुखी उर्फ सुभाष मुखी, बादल महतो, स्थायी पता लावा, नीमडीह, सुकुमार महतो, कटिया, स्थायी पता लावा, नीमडीह और सत्यवान महतो, कटिया, स्थायी पता लावा, नीमडीह शामिल हैं। पकड़ाए युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं, बोलेरो में जख्मी व्यक्ति ग्राम लावा, नीमडीह के रहने वाले आनंद महतो है। इस संबंध में पीड़ित सह जख्मी आनंद महतो के द्वारा थाना को दिए लिखित आवेदन के आधार पर पांचों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए बोलेरो वाहन के साथ छह मोबाईल जब्त करने के अलावा वाहन के अंदर तीन शराब की खाली बोतल बरामद किया है। बताया गया कि सभी आरोपी चांडिल प्रखंड के एक जिला परिषद सदस्य के काफी करीबी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template