Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

जय श्री राम...हरहर महादेव ... जय बजरंग बली के नारों से गूंजा रेल नगरी चक्रधरपुर,पारंपरिक हथियारों से किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन, Railway city Chakradharpur echoed with the slogans of Jai Shri Ram...Harhar Mahadev...Jai Bajrang Bali, amazing demonstration was done with traditional weapons,


 चक्रधरपुर। जय श्री राम...हरहर महादेव ... जय बजरंग बली के नारों से पूरा शहर गूंज उठा । मौका था  रामनवमी पर्व का। रामनवमी पर्व को लेकर युवाओं  का उत्साह चरम पर था। उत्साही नौजवानों के हैरतअंगेज करतबों से नगरवासी उत्साहित होते रहे। इस महान पर्व पर नगर केसरिया पताकाओं से पट गया।  





जुलूस में उमड़ता भक्तों का भीड़ सड़क पर सरक-सरक कर चल रहा था।  पवन चौक में पारंपरिक हथियारों से लैस बजरंगी जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। इनकी निगरानी प्रशासन के लोग लगातार कर रहे थे।  पवन चौक पर  भीड़ का रूप जनसैलाब में बदलता नजर आ रहा था। हर गली-मुहल्ला व चौक-चौराहों से जुलूस निकलकर पवन चौक स्थान पर पहुंचा। विशाल बजरंगी पताका लेकर रामभक्त चल रहे थे। क्या बूढ़े, क्या बच्चे सभी रामनवमी के रंग में रंगे हुए थे। हर ओर जय श्री राम, जय हनुमान के नारे गुंजते रहे। पारंपरिक हथियारों से प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखा रहे थे। जुलूस को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के जवान व अधिकारी विशेष रूप से तैनात थे। 


पवन चौक पर हुआ हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन : शहर के विभिन्न मुहल्लों के 34 लाइसेंसी अखाड़ा समिति के सैकड़ों लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जुलूस सीधे पवन चौक पहुंचकर विभिन्न अखाड़ों के महावीर झंडे को खड़ा किया गया। गाजे बाजे के धुन पर अस्त्र-शस्त्र परिचालन करते हुए रामभक्त एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेलों का प्रदर्शन किए। जुलूस में कई अखाड़ा समितियों द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।


अखाड़ा समिति के लाइसेंस धारियों को किया गया सम्मानित :  केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के द्वारा पवन चौक पर 34 अखाड़ा समिति के लाइसेंस धारियों को अंग वस्त्र व तलवार भेंट कर सम्मानित किया।  समिति ने चक्रधरपुर के एसडीओ रीना हांसदा, एसडीपीओ पारस राणा,अंचल अधिकारी गिरजा नंद किस्कू,थाना प्रभारी राजीव रंजन सहित अन्य अधिकारियों को तलवार भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के सरंक्षक प्रताप बर्मन, सह संरक्षक संजय मिश्रा,   अध्यक्ष राजू कसेरा, उपाध्यक्ष गणेश मुखी, अनूप दुबे,सचिव संजय पासवान, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर साव सहित केंद्रीय अखाड़ा समिति के पदाधिकारी व लाइसेंस अखाड़ा समिति के सदस्य मौजूद रहे।




राम भक्तों को चना गुड से किया गया स्वागत : शहर में पवन चौक, अतवारी बाजार,भारत भवन चौक,बाटा रोड़, टोकलो रोड़ सहित दर्जनों जगह  रामभक्तों के लिए शीतल पेयजल व चना, गुड़ की व्यवस्था स्टाल लगा कर किया। इस दौरान  पवन चौक में लाइट की व्यवस्था सही नहीं, आखडा समिति ने जातया  नाराजगी, कई लोग हुए घायल नगर परिषद द्वारा पवन चौक पर प्रत्येक वर्ष लाइट की व्यवस्था की जाती है, लेकिन पहली बार लाइट की व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्था रहा। जिस कारण अखाड़ा समिति के सदस्यों ने काफी नाराजगी व्यक्त किया। समिति के लोगों का कहना है कि हथियार से खेल होता है। 


अंधेरा होने के कारण कई लोग घायल हो गए। इसको लेकर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर निशांत कुमार को जमकर फटकार भी लगाया। इसके बाद उन्होंने कहा की व्यवस्था ठीक किया जा रहा है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यवस्था जस की तस रहा। लोगों का कहना है कि ऐसा व्यवस्था भी नहीं था।रामनवमी अखाड़ा जुलूस में शामिल राम भक्तों को जय श्रीराम के जयकारे के साथ शरबत , तरबूज,चना गुड़ , ठंडा पानी वितरण किया गया। 


पवन चौक में लाइट की व्यवस्था सही नहीं, आखडा समिति ने जातया  नाराजगी, कई लोग हुए घायल : नगर परिषद द्वारा पवन चौक पर प्रत्येक वर्ष लाइट की व्यवस्था की जाती है। लेकिन पहली बार लाइट की व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्था रहा। जिस कारण अखाड़ा समिति के सदस्यों ने काफी नाराजगी व्यक्त किया। समिति के लोगों का कहना है कि हथियार से खेल होता है। अंधेरा होने के कारण कई लोग घायल हो गए। इसको लेकर अखाड़ा समिति के सदस्यों ने नगर परिषद के सिटी मैनेजर निशांत कुमार को जमकर फटकार भी लगाया। इसके बाद उन्होंने कहा की व्यवस्था ठीक किया जा रहा है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यवस्था जस की तस रहा। लोगों का कहना है कि ऐसा व्यवस्था भी नहीं था।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template