Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नक्सल विरोधी अभियान में पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सलियों के बम बनाने का जखीरा बरामद, Security forces got major success in anti-Naxal operation in West Singhbhum, Naxalites' bomb making cache recovered.


  चक्रधरपुर। नक्सल विरोधी अभियान में पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के बम बनाने की सामग्री के जखीरा को बरामद कर जब्त कर लिया है। बरामद की गई सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट, सल्फर पाउडर, गन पाउडर, कैन कंटेनर, सहित अन्य सामग्री शामिल है। इसके अलावे 21 तीर बम भी बरामद किए गए हैं।





नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के डंप को खोज निकाला। इस डंप में छापामारी कर बम बनाने की सामग्री सहित तीर बम और अन्य दैनिक उपयोगी के सामान सुरक्षाबल द्वारा बरामद किए गए। इस अभियान को सफल बनाने में चाईबासा पुलिस, कोबरा बटालियन, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ बटालियन का खासा योगदान रहा।


मालूम रहे की जिले के कोल्हान जंगल में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की पुलिस को सूचना है। जिसको लेकर पुलिस टोंटो और गोईलकेरा के विभिन्न नक्सल प्रभावित ईलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। जिसमें सुरक्षाबलों को कामयाबी मिल रही है।


बरामद सामान : प्रिंटर-2, मल्टी डीवीडी राइटर – 1, लाल बैनर कपड़ा 1 बंडल, अमोनियम नाइट्रेट - 5 पैकेट, (कुल 1 किलो प्रत्येक पैकेट - 5 किलो), एम सील पैकेट 50 पैकेट (कुल 25 ग्राम प्रत्येक पैकेट ), एमएसील बड़ा पैकेट - 5 पैकेट (कुल 2.5 किलो प्रत्येक 500 ग्राम), डेटोनेटर नॉन इलेक्ट्रिक कमर्शियल - 09, सल्फर पाउडर – 1 पैकेट (1 किलो), गन पाउडर–4 पैकेट (कुल 2 किलो प्रत्येक 500 ग्राम), केन (कंटेनर 5 लीटर क्षमता, भरा हुआ) – 1, केन (20 लीटर क्षमता) गन पाउडर से भरा हुआ - 1, लोहे के टुकड़े किरच का उपयोग - 1 किलोग्राम, सिरिंज - 10 नग, तीर बम - 21 नग, पेट्रोल- 2 लीटर, मिक्सर ग्राइंडर - 1 छोटे जार के साथ 1, सेफ्टी पिन– 100 पीस, स्विच - 2 पीस, वोल्ट की बैटरी- 1, छोटा एल्युमीनियम पाइप - 2 पीस (लगभग 4 फीट प्रति पाइप), प्लास्टिक पाइप– 9 पीस (प्रत्येक लंबाई 6 इंच), वायर कटर- 2, अन्य दैनिक उपयोग की सामान।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template