मुंबई। टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन (एलएलपी) के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत - आ रहा है सबकी आँखें खोलने' का दूसरा गाना 'पापा कहते हैं...' को अभिनेता आमिर खान ने मुम्बई में आयोजित एक भव्य समारोह में राजकुमार राव, अलाया एफ, शरद केलकर , उदित नारायण , निर्देशक तुषार हीरानंदानी और निर्माता निधि परमार हीरानंदानी की मौजूदगी में जारी किया।
इस अवसर पर एक दृष्टिबाधित बैंड के सदस्यों ने आमिर खान के फेमस सॉन्ग 'ऐ मेरे हमसफ़र' के साथ 'पापा कहते हैं' पर भी परफॉर्म किया साथ ही इस गाने को आमिर ख़ान राजकुमार राव और उदित नारायण भी गुनगुनाते नज़र आये। 'पापा कहते हैं...' को उदित नारायण ने गाया है, और इसका म्यूजिक आदित्य देव ने रिक्रियेट किया है। जबकि पूर्व में ओरिजिनल म्यूजिक आनंद मिलिंद ने दिया था और गाने के बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे।
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत - आ रहा है सबकी आँखें खोलने' में अभिनेता राजकुमार द्वारा श्रीकांत बोल्ला की अदम्य भावना का उल्लेखनीय चित्रण किया गया है, जो एक उद्योगपति हैं, जिन्होंने दृष्टिहीन होने के बावजूद सफलता के लिए अपना रास्ता बनाकर सारी बाधाओं को हराया। यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment