चांडिल। पूर्व विधायक स्वर्गीय साधुचरण महतो की नतनी वंशिका महतो सीबीएसई 10वीं कक्षा में 96% अंक प्राप्त की है। वंशिका महतो कांड्रा स्थित श्येन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा है। माता रिंपा महतो गृहिणी है। भाजपा नेत्री सारथी महतो ने 96% अंक लाने पर आशीर्वाद दी है तथा आगे इंजीनियरिंग पढ़ाई में सफल होने का कामना की है।
No comments:
Post a Comment