गुवा। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरू की आयुष कुमार 93.8 फीसदी अंक के साथ विद्यालय टॉपर रही। वहीं शुभाश्री पांडा एवं जान्हवी मिश्रा 93.6 फीसदी तथा देव ज्योति दास 92.4 फीसदी अंक के साथ क्रमशः टॉप तीन पर रहे। 10वीं की परीक्षा में 79 बच्चे शामिल हुये थे एवं सभी सफल रहे। 12वीं विज्ञान संकाय में अंशु राज पूर्ति 86.4 फीसदी, सुखजीत सिंह 86.2 फीसदी, पुरुषोत्तम कुमार सिंह 80.2 फीसदी अंक के साथ टौप तीन स्थान पर रहे।
12 हवीं कला संकाय में प्रमीती मुखर्जी 94.8 फीसदी, निष्ठा मुखर्जी 93.9 फीसदी, खुशी कुमारी 93.2 फीसदी के साथ टौप तीन स्थान पर रही। 12 हवीं कौमर्स संकाय में सुधांशु कुमार दास 86 फीसदी, मानव कुमार पुथाल 83 फीसदी एवं मीयत मयंक श्रीवास्तव 81.4 फीसदी के साथ टौप तीन स्थान पर रहे। बारहवीं के तीनों संकाय में 78 बच्चे शामिल हुये थे जिसमें सभी सफल रहे। विद्यालय के प्राचार्य डा. आशीष कुमार ने बच्चों की इस सफलता पर गर्व करते हुये सभी का बेहतर भविष्य की कामना करते हुये बधाई दिये हैं।
उन्होंने कहा की बच्चों ने शत फीसदी सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। 12वीं विज्ञान के टौपर छात्र अंशु राज पूर्ति ने बताया कि वह कम्प्यूटर साइंस व जेइई की तैयारी कर रहा है। इस हेतु एक साल का ड्रॉप लिये हैं। ऑनलाईन तैयारी कर रहे हैं। मेरी सफलता के पीछे भौतिक के शिक्षक अभिजीत कुमार, गणित के गणेश कुमार एवं रसायन के विनय गौर के अलावे पिता निर्मल पूर्ति एवं माँ राजकुमारी पूर्ति आदि का अहम योगदान है। माता-पिता ने आज अंशु को मिठाई खिला आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment