Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज आफ नर्सिंग में 11 मई शनिवार को एक कांफ्रेंस का आयोजन, On the occasion of International Nursing Day, a conference was organized at Rambha College of Nursing on Saturday, 11th May.


पोटका। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज आफ नर्सिंग में 11 मई शनिवार को एक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसका विषय है " क्वालिटी एश्योरेंस एंड स्टैंडर्ड इन नर्सिंग प्रैक्टिस। इस कांफ्रेंस में "की नोट स्पीकर" के रूप में प्रोफेसर देवस्मिता त्रिपाठी, एन पी एम स्कूल एंड काॅलेज ऑफ नर्सिंग क्योंझर,  उड़ीसा से  आमंत्रित है।




प्रोफेसर संतोषिनी जेना ( सद्गुरु काॅलेज ऑफ नर्सिंग उड़ीसा ) भी अतिथि वक्ता के रूप में रहेगी। कोल्हान विश्वविद्यालय से कोऑर्डिनेटर ऑफ वोकेशनल सेल डॉक्टर संजीव आनंद,  असिस्टेंट प्रोफेसर और एन एस एस कोऑर्डिनेटर  डॉक्टर दारा सिंह गुप्ता और सदर अस्पताल की  प्रिंसिपल बिजली मैथ्यू जी , प्रोफेसर रजत कुमार पांडे भी अतिथि वक्ता के तौर पर उपस्थित रहेंगे ।


इस कांफ्रेंस में  रंभा शैक्षणिक संस्थान के  फैकल्टी के द्वारा लिखे गए रचनाओं का संकलन  पुस्तक  "एन ई पी 2020: रिवाइवल ऑफ एजुकेशन"  का विमोचन भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। काॅलेज के सचिव गौरव कुमार बचन ने कहा कि रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग सिलेबस के साथ-साथ विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कार्य करने के पर्याप्त अवसर देता है।


चेयरमैन रामबचन जी ने कहा कि समय समय पर इस तरह के शैक्षणिक सेमिनार और कांफ्रेंस के आयोजन से सभी की  जानकारी अपडेटे होती है जो आगे बढने में सहायक होती है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template