रांची। झारखंड हाई कोर्ट में राजधानी रांची की लचर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान गृह विभाग की ओर से बताया गया कि राजधानी में यातायात व्यवस्था होमगार्ड जवानों को सौंपी जाएगी। 15 जून से उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाएगी।
सरकार की ओर से अधिवक्ता गौरव राज ने कोर्ट को बताया कि 15 जून से 600 होम गार्ड जवानों को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। प्रत्येक को 15 जून तक इस पद पर नियुक्त किया जाएगा। पिछली सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा था कि रांची में पंडरा और डोरंडा समेत चार नये ट्रैफिक थाने बनाये जायेंगे।
चौराहों पर 1052 सीसीटीवी लगाये गये हैं। गोंदा, लालपुर और चुटिया ट्रैफिक थाने ने अब तक 21 हजार चालान काटे हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 600 होम गार्ड जवान तैनात किये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment