Chakradharpur. सुख-शांति व समृद्धि के लिए चक्रधरपुर शहर के दंदासाई वार्ड नं- 5 स्थित हरि मंदिर में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. जिसका समापन शुक्रवार को बड़े धूम धाम से किया गया. हरिनाम संकीर्तन के समापन में धुलट और दधीहांडी अयोजित हुआ. इस दौरान पूरे मौहल्ले के महीलाएं एवं पुरुष हरि कीर्तन के धुन पर जमकर थिरके. तीन दिवसीय हरिनाम संकीर्तन के अयोजन से पूरा ग्राम भक्तिमय रहा तथा इसके अंतिम दिन "माला के किलो रे" कृष्ण भजन पर कीर्तन मंडली ने पूरे ग्राम का भ्रमण किया.
तीन दिनों तक चले इस संकीर्तन में कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के नेता एवं समाजसेवी पहुंचे. जिसमे विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, अशोक षाडंगी, मालती गिलुवा, केडी शाह, डॉ विजय सिंह गागराई, पवन पाण्डेय, राजू कसेरा, शेष नारायण लाला, सदानंद होता, दिनेश जेना, राजेश गुप्ता, संजय पासवान आदि पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. हरि संकीर्तन में पटामदा, चाकोलतोड, जामडीह, बड़ा मुरकु, सालताड़ एवं जीरा लुदुरका के कीर्तन मंडली के द्वारा लगातार 24 प्रहर हरिनाम जाप किया गया.
वहीं अयोजन को सफल बनाने में दुखी रवानी, कमल कृष्ण दास, मधु रवानी, राव कदम, अरुण साव, कबीर पाण्डेय, नकुल रवानी, आशीष वर्मा, कैलाश रवानी, इंद्रजीत रवानी, अर्जित वर्मा, गणेश दास, सौरभ रवानी, शिवम पांडे, सागर रवानी दिलीप रवानी, मनोज रवानी, सौरभ प्रधान आदि शामिल थे.
No comments:
Post a Comment