गुवा। गुवा थाना क्षेत्र के नानक नगर के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मंटू ग्रांट सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना के संबंध में बताया कि 30 वर्षीय युवक मंटू ग्रांट अपनी मोटरसाइकिल से अपने रिश्तेदार के घर हिरजीहाटिंग गया हुआ था।
वहां से रात 9:00 बजे अपने घर नानक नगर लौट रहा था। इतने में लालजी हाटिंग पहुंचने पर अचानक से बाइक से उसका संतुलन खो दिया, जिससे मोटरसाइकिल सहित वह मुख्य सड़क पर गिर पड़ा। मोटरसाइकिल से गिरने से उसके सर में एवं उसके चेहरे पर काफी चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने गुवा सेल अस्पताल को फोन कर एंबुलेंस मंगाकर उसे गुवा सेल अस्पताल भेजा। जहां उसका इलाज किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment