चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद चाईबासा पुलिस फिर से एक्शन में नजर आ रही है. इस बार पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नशे के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चाईबासा पुलिस ने 5 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक का डोडा जब्त किया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस यह कार्रवाई चाईबासा मुख्यालय में किया हैं।
पुलिस ने एक कंटेनर वाहन पंजीयन संख्या RJ-14GF2443 से चक्रधरपुर से चाईबासा के तरफ जा रहा था। तस्कर पुलिस को आंख में धूल झोंकने के लिए डोडा के ऊपर कंटेनर में चावल का मूंड़ी में रखा था, ताकि किसी को जानकारी ना हो सके। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि करोड़ों का डोडा चाईबासा के तरफ जा रहा है। सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए एसपी ने तत्काल चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राहुल देव बडाईक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम का गठन होने के बाद रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई पर चेकनाका के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
देर रात पुलिस को चक्रधरपुर से एक कंटेनर चाईबासा के तरफ जाते हुए देखा गया। भारी संख्या में पुलिस बल को कंटेनर के चालक देखते ही गाड़ी को खड़ी कर कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। बाद में पुलिस वाहन को जब्त कर मुफस्सिल थाना ले गया। जहां जांच पड़ताल किया तो कंटेनर के ऊपर से 40 बोरा चावल के बने मूड़ी निकाला। किसका वजन 400 किलो था। जिसका बाजार में मूल्य लगभग 6 लाख रुपया है ।उसके नीचे 186 प्लास्टिक के बोरा में डोडा भरा हुआ था। जिसका वजन 3 हजार 7 सो 23 किलो मिला। जिसका बाजार में 5 करोड़ 58 लाख रुपए है। इसके अलावा नोकिया कंपनी का एक मोबाइल एक स्मार्टफोन, दो आधार कार्ड एक ड्राइविंग लाइसेंस और RJ-14GF2443 कंटेनर माल वाहन को पुलिस जब्त किया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना पुलिस ने मुफ्फसिल थाना काण्ड संख्या-81/2024, दिनांक-21.05.2024, धारा-15 (सी) / 18 (बी) / 25 एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले की चल रही जांच जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी: एसपी : पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि गुप्त सूचना मिला था कि जंगली क्षेत्र में डोडा का अवैध कारोबार हो रहा है और बोरे में रखे गए डोडा की खरीदार कर वाहन से तस्कर रात में ले जाने वाले हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन करते हुए छापामारी कर वाहन को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि गाड़ी नंबर और मिले आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पर जांच कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तारी की जाएगी।
जब्त सामान: 186 प्लास्टिक के बोरा में डोड़ा भरा हुआ कुल वजन 3723 किलो ग्राम जिसका बाजार मूल्य 5,58,00,000/-रु० (पाँच करोड़ अनठावन लाख रूपया), बरामद कंटेनर का अनुमानित मूल्य ) है, 40 प्लास्टिक के बोरा में चावल का मूड़ी वजन करीब 400 किलो ग्राम,6,00,000/-रु० (छःलाख रूपया बरामद सामानों का दाम है, एक काला रंग का नोकिया कंपनी का कीपेड मोबाईल, एक काले रंग का स्मार्ट मोबाइल फ़ोन, दो आधार कार्ड एवं एक Driving License, एक कंटेनर वाहन जिसका पंजीयन संख्या-RJ-14GF-2443।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : राहुल देव बडाईक, अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा, रंजीत उरॉव, पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी, मुफ्फसिल, चाईबसा , मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, पु०अ०नि०, मुफ्फसिल थाना, चाईबसा, रामेश्वर वर्मा, पु०अ०नि०, मुफ्फसिल थाना, चाईबसा, मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल।
No comments:
Post a Comment