Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रांची रेलवे स्टेशन से चोरी किए गए बच्चे का 58 हजार रुपये में हुआ था साैदा, The child stolen from Ranchi railway station was sold for Rs 58 thousand.

 


रांची। रांची रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा ओडिशा के कटक से बरामद हुआ है। 12 मई की सुबह रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरों ने नाै महीने के शुभम कुमार को ले भागा था। इस मामले में रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए राधा साहू, अमित पाल, टिक्की, नुदरत जहां और सुहाना बेगम को गिरफ्तार किया है। ये लोग सभी ओडिशा के कटक और पूरी जिला के रहने वाले हैं। 



गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया है कि नुदरत जहां के कहने पर महिला राधा साहू, अमित सनातन पाल और टिक्की ने मिलकर बच्चे की चोरी पैसे के लालच में किया था और बच्चे को 58 हजार रुपये में बेच दिया था। फिर नुदरत जहां ने  उक्त बच्चे को सुहाना बेगम को बेच दी थी, चूंकि सुहाना बेगम और उसकी भाभी को कोई औलाद नहीं थी, जिस कारण उनके ‌द्वारा बच्चे को 13 मई को खरीदा गया। पैसे का भुगतान नुसरत जहां के द्वारा अपने फोन पे एकाउंट से अमित पाल के फोन पे के खाते में किया गया था। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शनिवार को यह जानकारी दी। 


कटक में कुछ बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की मिली थी सूचना : पुलिस को यह पता चला कि कटक में कुछ बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं और वह बिहार-झारखंड और बंगाल जैसे राज्यों से बच्चा चोरी करते हैं। रांची और ओडिशा पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में मिले अपराधियों से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि रांची स्टेशन से 12 मई को चुराए गए बच्चे को वे ओडिशा के खुर्दा में बेच चुके हैं। कटक में पूछताछ करने के बाद पुलिस अपराधियों के बयान के अनुसार खुर्दा गई, जहां से उन्होंने नाै महीने के शुभम कुमार को बरामद कर लिया। बच्चे के मिलने की जानकारी मिलते ही शुभम के माता-पिता ओडिशा के लिए रवाना हो गए थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template