चक्रधरपुर। सीबीएसई दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया के 173 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विद्यालय का परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहा। विद्यालय के छात्र राज महतो 97.8% अंक लाकर स्कूल टॉपर रहा। इसने हिंदी में 95 अंक, अंग्रेजी में 96 अंक, गणित में 97 अंक, विज्ञान में 99 अंक, सामाजिक विज्ञान में 99 अंक एवं कंप्यूटर में 98 अंक प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र सुजल साहू 97% अंक लाकर द्वितीय टॉपर और आयुष राज 96% अंक लाकर तृतीय टॉपर रहा।
विद्यालय के टॉपर्स हैं : राज महतो-97.8%, सुजल साहू-97%, आयुष राज- 96%, जगदीश महतो- 95%. राजशंकर-94.6%, देवानंद महतो-94.6%, अनुपम महतो-94.2%, धैर्य जे सांगह्वी-94.2%. स्मृति महतो-93.8%. अंशराज प्रधान-93.6%, शक्ति महतो-92.8%, भवेश प्रधान-92%, अंकिता मंडल-91.2%, रितेश महतो-90.8%, राहुल महतो-90.8%, ज्योति खलखो-90.6%, ओमप्रकाश महतो-90.6%, प्रीति महतो-90.2%. रोशन प्रधान-90%।
इस वर्ष विद्यालय का परीक्षाफल विगत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा। कुल 19 बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किया विद्यालय के निदेशक बी.के.हिंदवार ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दिए एवं बेहतर परीक्षाफल का श्रेय कुशल प्रबंधन समिति, विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार तथा सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं के परिश्रम को दिया। विद्यालय के चेयरमैन श्याम सुंदर महतो द्वारा शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दिया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment