गुवा। आजसू संगठन ने मुखिया सह आजसू नेता सुखराम उर्फ राजू सांडिल के नेतृत्व में सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत विभिन्न गांवों में मोटरसाइकिल रैली एवं पदयात्रा कर एनडीए प्रत्यासी सांसद गीता कोड़ा के समर्थन में जनसम्पर्क अभियान चलाया। राजू सांडिल ने ग्रामीणों से आग्रह किया की वह सभी गीता कोड़ा को कमल फूल निशान पर वोट डाल उन्हें भारी मतो से विजयी बनाये।
केन्द्र की एनडीए सरकार के नेतृत्व में गांव के गरीबों के कल्याण हेतु अनेक जन विकास योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें सरकारी राशन, पीएम आवास योजना, बिजली, पानी, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर, जन-धन खाता, शौचालय आदि अनेक योजनाएं शामिल है। गीता कोडा़ दुबारा सांसद बनती है तो सिर्फ गंगदा पंचायत के गांव हीं नहीं बल्कि पूरा सारंडा एवं सिंहभूम क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी।
सांसद के प्रयास से सारंडा के गांव आज सड़क से जुड़ गये, कुछ को और जोडा़ जाना बाकी है। जोबा माझी के कार्यकाल में कोई विकास नहीं हुआ। ग्रामीणों को वनाधिकार का पट्टा तक नहीं दिया गया। आगे भी वह नहीं दिला पायेगी। सिर्फ वह भोले भाले आदिवासियों को गुमराह कर रही है।
No comments:
Post a Comment