जमशेदपुर। दयानंद पब्लिक स्कूल ने गुरुवार, 2 मई को वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुणाल सारंगी एवम अन्य विशिष्ठ अतिथियों में डॉ. आर.एन. शर्मा अध्यक्ष जमशेदपुर आर्य समाज ट्रस्ट, जियान तनेजा अध्यक्ष शिक्षा समिति, राजीव तलवार एवम देवेन्द्र चतरथ ट्रस्टी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और उसके बाद स्कूली बच्चों ने भव्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक देखी गई जो भारत को एक सूत्र में बांधने का काम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान न केवल शैक्षणिक बल्कि खेल और पाठ्येतर गतिविधियों में योग्य और मेधावी छात्रों को पुरस्कार दिए गए। वहीं मुख्य अतिथि कुणाल षाडंगी ने अपने संबोधन में सभी बच्चों को जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अनुशासन, दृढ़ता और निरंतरता के महत्व के बारे में बताया।
उन्होंने विजेताओं को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी और छात्रों और स्कूल को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, शिक्षक गण व स्कूल प्रबंधन के लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment