एक वर्ष से तीन वर्ष बालको में प्रथम राज किरण, द्वितीय अहान कश्यप एवं तृतीय अभिज्ञान शर्मा रहा, जबकि बालिकाओ में कुहू प्रथम,अक्षिता द्वितीय एव चारवी तृतीय रही। द्वितीय समूह मे तीन वर्ष से पाँच वर्ष वाले लड़कों में प्रथम कायाश ठक्कर, द्वितीय कौशलजीत दास एवं तृतीय हार्दिक क्षेत्री रहा। बालिकाओं में प्रथम मन्नतजीत कौर, द्वितीय आस्था कुमारी रही।
गुवा चिकित्सालय के वरीय चिकित्सक सह संयुक्त निदेशक डा सीके मंडल, डॉ अशोक कुमार अमन, डॉ विप्लव दास, डॉ गजेन्द्र कुमार, डॉ प्रियंका रानी पात्रा, डॉ मोनिका भेंगरा, डॉ आलोक कुमार व अन्य के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संचालन किया गया। महाप्रबंधक सीबी कुमार, श्रीमंत नारायण पण्डा, महाप्रबंधक एसपी दास, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, संजय कुमार बनर्जी महाप्रबंधक एव आर के सिन्हा के अगुआई में कार्यक्रम को क्रियान्वित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला समिति अध्यक्ष डॉ स्मिता भास्कर ने कहा कि आयोजित कार्यक्रम में विजेता बच्चों के अभिभावक धन्यवाद के पात्र हैं। स्वाभाविक रूप से बच्चों ने नहीं बच्चों के अभिभावकों का यह परिणाम है जिन्होंने अपने बच्चों की बखूबी देखभाल कर उनके लालन पालन पर पूरा ध्यान दिया है। महिला समिति की अपराजिता दास, शालू कुमार, सुषमा चन्दन, गीता दास, जयश्री नंदकोलियर,श्वेता सिन्हा, व अन्य कई ने महिला समिति की ओर से प्रतिनिधित्व की। संपूर्ण कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका डॉ अशोक कुमार अमन ने बखूबी निभाई।
No comments:
Post a Comment