जमशेदपुर। झामुमो मानगो नगर समिति के चेपापुल राजमहल स्थित कार्यालय में मानगो नगर समिति के कोषाध्यक्ष उज्जवल कुमार दास का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। जन्मदिन के मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, जिला संगठन सचिव फ्याज़ खान, मानगो नगर समिति के सचिव उमर खान, उपाध्यक्ष इस्लाम खान, बबलू अख्तर, कन्हैया रजक, संजय सोरन, जगदीश पोद्दार, प्रभात सिंह, राजो अख्तर, विवेक हो, प्रवेज आलम डांडियाल समेत अन्य उपस्थित थे।
मौके पर उज्जवल दास ने जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति और जिला संगठन सचिव फ्याज़ खान को पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं अतिथि के रूप में पहुंचे सागेेन पूर्ति समेत अन्य सभी लोगों ने उज्ज्वल दास को उनके जन्मदिन पर बधाई एवम मुबारकवाद दिया। इसके अलावा झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन , प्रमोद लाल, बाबर खान ने भी फोन द्वारा उज्ज्वल दास को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां दी और उज्ज्वल नाम की भांति उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं भी की।
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति ने झामुमो कार्यक्रताओं के साथ लोक सभा प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती के चुनावी वोटिंग पोल के बारे में भी चर्चा किया और कहा कि हर हाल में इंडिया गठबन्धन प्रत्याशी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दिन जनता का अपार समर्थन समीर मोहंती को मिला है और विद्युत महतो को जनता इस बार बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सिर्फ जीत का घोषणा होना बाकि है वह भी 4 जून को समीर मोहंती को जीत का सर्टिफिकेट भी मिल जायेगा।
वहीं फ्याज़ खान ने कहा कि इस बार के लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी समीर मोहंती नहीं, बल्कि जनता चुनाव लड़ी है और 4 जून को जनता के ही जीत का डंका बजेगा। वहीं मौके से उज्ज्वल दास ने कहा कि समीर मोहंती को सांसद बनने पर झामुमो कार्यकर्ताओं को दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादित करने के लिए मानगो नगर समिति मांग रखेगी , जिसका सभी ने समर्थन किया।
No comments:
Post a Comment