गढ़वा जेल में कैदी की मौत, जांच में जुटा प्रशासन, टीबी का मरीज बताया जा रहा, Death of a prisoner in Garhwa Jail, Administration engaged in investigation, being said to be a TB patient.
गढ़वा.जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। आपको बताएं कि जेल के कैदी की मौत हो गई है। जिले के श्री बंशीधर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चेचरिया गांव निवासी 34 वर्षीय अखिलेश कुमार जो पिछले कई माह से जेल में बंद था, जिसकी आज मौत हो गई। मृतक अखिलेश का वक्त जेल से ज़्यादा सदर अस्पताल में गुजरा, क्योंकि उसे टीबी का मरीज बताया जा रहा है। फिलहाल जेल प्रबंधन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment