जमशेदपुर। शनिवार को जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बिष्टुपुर लोयोला स्कूल में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 161 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के बाद उपायुक्त ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की, ताकि सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण सुनिश्चित हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि काफी दिनों से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। मताधिकार हमारा मौलिक अधिकार है। हमें इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण इलाकों में मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर उपायुक्त ने संतुष्टि जताई। वहीं शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से शाम 5:00 तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस मौके पर डीडीसी मनीष रंजन भी उपयुक्त के साथ मौजूद थे। उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान अधिकारियों ने सेल्फी पॉइंट में फ़ोटो भी खिंचवाए।
No comments:
Post a Comment