Mumbai. साउथ इंडियन एक्टर सूर्या के फैंस उनकी आने वाली फिल्म ‘सूर्या 43’ को देखने का इंतजार कर रहे हैं। इसकी घोषणा पिछले साल की गई थी, लेकिन अब तक इसका काम आगे नहीं बढ़ पाया है. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को बीच में ही रोक दिया गया है. इसके पीछे की वजह तो साफ नहीं है, लेकिन फिल्म के जल्द बन पाने की कोई संभावना नहीं है. मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग इसी साल की शुरुआत में होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका. रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा कोंगारा इन दिनों एक्टर शिवकार्तिकेयन के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। सूर्या 43’ का निर्देशन सुधा कोंगारा कर रही हैं। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी. फिल्म में सूर्या के अलावा कई बड़े चेहरे काम करेंगे. इनमें दुलकर सलमान, विजय वर्मा और नाजरिया फहद समेत कई कलाकार शामिल हैं। आपको बता दें कि सुधा कोंगारा और सूर्या ने फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ में साथ काम किया था।
सुधा कोंगारा ने अपनी फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ का रीमेक भी बनाया है, जिसका नाम ‘सरफिरा’ रखा गया है। इस फिल्म से वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और राधिका मदान अभिनय कर रहे हैं. ‘सरफिरा’ इसी साल जुलाई में रिलीज होगी.
No comments:
Post a Comment