रांची। रुक्का वाटर ट्र्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाली विभिन्न लाइन की मरम्मति के कारण बुधवार को शहर में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप रही। शहर के कम से कम 8 लाख लोगों को बुधवार को पानी नहीं मिला। अब रूक्का-हटिया लाइन में लीकेज हो गया है। जिसकी मरम्मति का कार्य गुरुवार को किया जाएगा। इसके कारण हटिया लाइन से आपूर्ति वाले क्षेत्र जैसे कांटाटोली, डोरंडा और अशोक नगर व आसपास के एरिया में वाटर सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी। रूक्का ईई चंद्रशेखर के अनुसार कोकर के सैमफोर्ड अस्पताल के पास 4 नंबर लाइन में हेवी लीकेज हो गया। इसकी मरम्मति एवं कांटाटोली फ्लाई ओवर निर्माण के कारण पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण गुरुवार को हटिया लाइन से आपूर्ति बंद रहेगी।
रुक्का प्लांट से बूटी जलागार तक विभिन्न राइजिंग पाइप लाइनों का लीकेज ठीक करने के लिए बुधवार की सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही। बुधवार को रुक्का से निकलने वाले मेन राइजिंग पाइप लाइन मनन विद्यालय नियर जुमार पुल, बांसजुड़ नियर रुक्का, रंगलौरी ब्रिज नंबर- 03, वेल्डिंग रिपेयरिंग नियर एनसीसी कैंपस रुक्का और वेल्डिंग रिपेयरिंग नियर ओल्ड डब्लूटीपी नियर रुक्का के पास मरम्मति कार्य किया गया। इस कारण देर शाम तक रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद रहा।
पाइप लाइनों की मरम्मत के कारण इरबा, बूटी मोड़, विकास, बीआईटी, दीपाटोली, कोकर, कांटाटोली, एमईएस नामकुम, रेलवे कॉलोनी, निवारणपुर, मेन रोड, चुटिया, बहु बाजार, सिरमटोली, हिंदपीढ़ी, चर्च रोड, लालपुर, वर्द्धमान कपाउंड, बरियातू रोड, रिम्स, मोरहाबादी, अपर बाजार, हरमू रोड, रातू रोड, पिस्कामोड़, मधुकम, महुआ टोली, पहाड़ी मंदिर एरिया, कुम्हार टोली, केशव नगर, किशोरगंज, कैलाश नगर, गाड़ीखाना चौक और आसपास के इलाकों में वाटर सप्लाई बाधित रही।
तय समय 7 बजे तक मरम्मति कार्य पूरी नहीं हो सकी। इसलिए अब देर रात ही रुक्का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई शुरू हो सकता है। रुक्का डिविजन से मिली जानकारी के अनुसार रुक्का से पानी सप्लाई रात के 9 बजे के बाद शुरू होगा और बूटी जलागार में रात के 12 बजे के बाद आएगा। इसलिए 16 मई को भी शहर में रूक्का से आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में अनियमित एवं आंशिक जलापूर्ति की स्थिति बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment