Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

संयुक्त सचिव महानिदेशक श्रम कल्याण श्रम और रोजगार मंत्रालय कमल किशोर सोन ने बड़ाजामदा अस्पताल का किया निरीक्षण, Joint Secretary Director General Labor Welfare Ministry of Labor and Employment Kamal Kishore Son inspected Barajamda Hospital,


गुवा। नोवामुंडी, संयुक्त सचिव और महानिदेशक श्रम कल्याण,श्रम और रोजगार मंत्रालय कमल किशोर सोन ने बुधवार को केंद्रीय अस्पताल की गतिविधि से अवगत होने के लिये बड़ाजामदा पहुंचे हुये थे। उनके साथ आयुक्त अहमद कुमार मौजूद थे। उन्होंने विभिन्न कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर बड़ाजामदा केंद्रीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बिनोद कुमार से अस्पताल की समस्याओं से पूछताछ कर रु-ब-रु हुये। 




बड़ाजामदा केंद्रीय अस्पताल को किसी निजी कंपनी के हाथों सौंपने की खबर को नये सिरे से खारिज करते बताया कि शिक्षा व स्वस्थ्य के क्षेत्र में बेहतर करने का प्रमुख लक्ष्य है। बड़ाजामदा में केंद्रीय अस्पताल जिस उद्देश्य से एक आलीशान भवन बना है। सालभर में सिर्फ 40 मरीजों का अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले यह आंकड़ा कुछ ठीक नहीं है। सालभर में इतने कम लोगों की इलाज के अनुरूप अस्पताल भवन काफी बड़ा है। जिस अनुपात में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं यहां इतने बड़े अस्पताल भवन की जरूरत ही नहीं है।


उन्होंने बातचीत के लिये पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बताया कि ग्रामीण इलाके में अधिकतर लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित हैं। इसपर भी काम करके गरीबों को आयुष्मान कार्ड से जोड़कर उन्हें सहयोग करेंगे। इससे उन लोगों को पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के निवेदन पर ग्रामीण इलाके में पहुंचकर मरीजों की सेवा के लिये एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बताया कि शिक्षा व स्वास्थ्य चिकित्सा के क्षेत्र में और अधिक बेहतर तरीके से करने के लिये आप योजना बनाइये। 


इसी अस्पताल प्रांगण के 29 एकड़ हिस्से की सरकारी जमीन खाली पड़ा है। इसी जमीन के हिस्से में से सरकारी संस्थान खोलने के लिये सरकारी जमीन देने के लिये तैयार हैं। यहां एक अच्छे शिक्षण संस्थान भी बन सकता है। चाईबासा,हजारीबाग व कर्मा में भी वहां के लोगों के सहयोग से एक-एक मेडिकल कालेज भवन बनवा दिया गया है। बताया कि पड़ोसी राज्य जोड़ा में संचालित केंद्रीय अस्पताल में प्रतिदिन इलाज कराने वाले मरीजों की औंसत 35 से 40 की संख्या है। बड़ाजामदा में सरकारी अधिकारी पहुंचने की खबर पाकर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय अस्पताल को अन्यत्र शिफ्ट नहीं करने का मांग ज्ञापन सौंपकर किया है। 


ज्ञापन सौंपने के दौरान जिप सदस्य देवकी कुमारी,उप प्रमुख ज्योति दास,पूर्व जिप सदस्य शंभु हाजरा,झमुमो नेता अशोक दास,गोमा सुरेन,दुर्गा चरण देवगम,शंकर बोबोंगा,विजय बोदरा भी पहुंचे हुये थे। मौके पर नोवामुंडी बीडीओ अनुज वांडो,किरीबुरु एसडीपीओ अजय केरकेट्टा,किरीबुरु इंस्पेक्टर बमबम कुमार,बड़ाजामदा थाना प्रभारी विकास कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template