जगन्नाथपुर अनुमंडल होने के बावजूद यहां अग्निशमन दल नहीं होने के कारण गुस्साए लोगों ने सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन कर
,प्रशासन एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
जगन्नाथपुर। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर शिव मंदिर टोला निवासी राजु गोप के घर में मंगलवार देर रात को भीषण आग लगने से घर पुरी तरह जलकर राख हो गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को घर में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर में अचानक आग लग गई। इसकी सुचना आस पास के लोगो ने घर वालो को दिया जिसके बाद घर वालो के साथ आस पास के लोगो ने आग बुझाने में लग गया। आग लगने की खबर पुरे जगन्नाथपुर में फैल गई।
जिसके बाद जगन्नाथपुर, मौलानगर, रहिमाबाद तथा अन्य टोला के लोग पहुच कर आग बुझाने में लग गए। काफी मसक्कत के बाद भी आग बुझाने में विफल रहे। आग लगने की सुचना जब जगन्नाथपुर थाने को मिली तो, थाना प्रभारी शिव नारायण तिवारी ने अग्नि शामक दल को पास के प्रखंड नाॅवामुण्डी टाटा स्टील से फोन के मध्याम से मांगवाई। इस दौरान जगन्नाथपुर थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। घंटों देर बाद जब अग्नि शामक दल पहुंची तब तक घर पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। इसके बाद घर में पड़े आग को अग्नि शामक दल के द्वारा बुझाई गई।
वहीं जगन्नाथपुर के ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर अनुमंडल होने के बावजूद यहां अग्निशमन दल नहीं होने से गुस्से में लोग देर रात तक जगन्नाथपुर मुख्य चौक को सड़क जाम कर धरने पर बैठ गया। सड़क जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे सभी ने स्थानीय विधायक एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किया। यह सड़क जाम एवं धरना प्रदर्शन काफी देर तक चली। इसके बाद थाना प्रभारी शिवनारायण तिवारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने जगन्नाथपुर मुख्य चौक पहुंचकर धरना में बैठे लोगों का मांग को सुना।
जिसमें ग्रामीणों ने मांग किया कि जगन्नाथपुर अनुमंडल होने के बावजूद यहां मिलने वाली सुख सुविधा से हम ग्रामीण वंचित है यह अनुमंडल सिर्फ नाम का अनुमंडल है। फिलहाल हमारी मांगे अनुमंडल में अग्निशमन दल स्थापित की जाए तथा जिनकी घर जली है उन्हें मुआवजा प्रदान की जाए। थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों की मांगों को लिखित तौर पर लिया। और मांग पूरी करने की आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क जाम धरना प्रदर्शन खत्म की गई।
बता दें की अनुमंडल कार्यालय होने के बावजूद यहां पर आपातकालीन स्थिति में किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इससे पूर्व भी जगन्नाथपुर में अग्निशमन दल नहीं होने के कारण दो जगहो पर आग लगने से जलकर पूरी तरह घर खाक हो चुकी है।इस मौके पर सूचना मिलते ही बीती रात को झारखंड सरकार के कल्याण और परिवहन मंत्री दिपाक बिरुवा को सूचना मिलते ही उनके प्रतिनिधि अभिषेक सिंकु के हाथो पिड़ित व्यक्ति को 10000 सहयोग राशि दिया.वही विधायक सोनाराम सिंकु ने भी सहयोग राशि दिया।
मंत्री और विधायक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण पीड़ित से किया मुलाकात : बुधवार की सुबह मंत्री दीपक बिरुवा व जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु व उनके सभी समर्थकों के साथ पीड़ित राजु गोप के घर जाकर जायजा लिया. और यह भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द सरकारी मुहवजा दिलाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment