जमशेदपुर। जमशेदपुर के आदित्यपुर खरकई ब्रिज बिष्टुपुर मोड़ के पास दूध लदा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। इससे बगल से गुजर रहे दो बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। इससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये।
घायलों में परशुराम सरदार (50) और टैंकर चालक सिन्नी मुंडा जो सरायकेला थाना अंतर्गत के रहने वाले है। वहीं परशुराम सरदार का शेरे पंजाब चौक के पास मोटरसाइकल गैरेंज है। घटना की सूचना मिलने के बाद बिष्टुपुर पुलिस ने तत्काल वहां लगे जाम को हटाया और टैंकर को उठवाने का प्रयास कर रही है।
घायल को टीएमएच में भर्ती कराया गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूध का टैंकर संख्या एचआर 38एइ 7277 आदित्यपुर से बिष्टुपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच मोड़ पर यह टैंकर उलट गयी, जिससे बगल से गुजर रही बाइक सवार चपेट में आ गये। टैंकर के पलटते ही अफरा तफरी मच गयी। चीख पुकार चारो ओर सुनायी देने लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर बिष्टुपुर पुलिस पहुंची और घायलो को अस्पताल पहुंचाया.।
No comments:
Post a Comment