Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

नेशनल हॉकर फेडरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस में पथ विक्रेताओं को सम्मानित किया, National Hawker Federation honors street vendors on International Street Vendors Day


जमशेदपुर। नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती के नेतृत्व में जमशेदुर शहर के अलग अलग बाजारों में साकची, बाराद्वारी, मानगो, भुयाडीह,कदमा, बिष्टुपुर, टेल्को के पथ विक्रेताओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया तथा शहर के सभी पथ विक्रेताओं को शुभकामनाएं दी गई। 



फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि वर्ष 2002 में साउथ और ईस्ट एशिया देश के पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि ने कोलकाता में सम्मेलन किया जहां निर्णय लिया गया था कि पथ विक्रेताओं के सम्मान में 26 मई को प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हॉकर  दिवस मनाया जायेगा। तभी से हर वर्ष नेशनल हॉकर फेडरेशन के तत्वाधान में देश में 29 राज्यो सहित अन्य देशों में भी मनाते आया जा रहा है। 


उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस में  5 मुख्य मांगों के साथ प्रदर्शन किया गया। जिनमें निम्न बिंदु इस प्रकार हैं  :

1. पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण एव विनियमन 2014 कानून  पूरी तरह से लागू हो। 2. उजाड़ीकरन बंद हो। 3. सभी पथ विक्रेताओं को सामाजिक सुरक्षा मिले।  4. वेंडिंग जोन चिन्हित हो। 5. उजाड़े गए दुकानदारों को वेंडिंग मार्केट दिया जाय। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेशनल हॉकर फेडरेशन के सचिव उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, सत्येंद्र कुमार,अरुण दुबे, विरेन पोद्दार, टिंकू साव, प्रतिमा, बास्की हांसदा, सोमनाथ गोराई, विष्णु महतो, शंकर गोराई आदि अनेकों पदाधिकारियों तथा सैकड़ों पथ विक्रेताओ का अहम योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template