सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा में तैनात जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस, Sachin Tendulkar's security guard commits suicide, police engaged in investigation
मुंबई। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल के जवान (SRPF) ने जामनेर शहर में अपने पुश्तैनी घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है उन्होंने अपने पुश्तैनी घर में रात 1 बजे घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार कापड़े ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गले में गोली मार ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। सर्विस रिवॉल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
आपको बता दें कि मृतक प्रकाश कापड़े महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment