गुवा। सेल की बोलानी लौह अयस्क खदान प्रबंधन ने किरीबुरु शहर से सटा अपना ओवर वार्डेन डंप यार्ड को कवर करने के साथ-साथ उस डम्प यार्ड की मिट्टी पर प्लांटेशन का कार्य शुरू कर दिया है। बोलानी प्रबंधन यह कार्य प्रदूषण नियंत्रण एवं पर्यावरण की रक्षा हेतु करवा रहा है। डम्प यार्ड की मिट्टी को विशेष प्रकार के नारियल के छिलके से बनी चटाई से पूरा कवर कर उस पर मिट्टी डालने के बाद पौधे लगाए जा रहे हैं। उक्त डम्प पर फिर से नया जंगल बनाने की तैयारी है
।
No comments:
Post a Comment