Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप प्रारंभ, Summer cricket camp of West Singhbhum District Cricket Association started,


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में समर क्रिकेट कैंप प्रारंभ हो गया है। इस कैंप में पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखण्डों से लगभग 90 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। दस से अठारह आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित इस कैंप में लड़कों के अलावे लड़कियाँ भी हिस्सा ले रही हैं। 




जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि बीस दिनों तक चलनेवाले इस समर कैंप में जिला एवं राज्य स्तरीय कोच के अलावा पूर्व झारखण्ड के पूर्व रणजी खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है जिसमें धोनी के साथ क्रिकेट खेले शब्बीर हुसैन, मशहूर क्रिकेटर सौरभ तिवारी, संजीव गुप्ता, सिद्धार्थ राज सिन्हा, मधुसूदन तंतुबाई एवं तेज गेंदबाज़ यजूवेंद्र कृष्णात्री आदि शामिल हैं। 20 मई से प्रारंभ हुए इस कैंप का समापन रविवार 9 जून को होगा। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि प्रतिदिन दो सत्र में कैंप का संचालन हो रहा है। 


प्रथम सत्र सुबह 6 बजे से 8 बजे तक तथा दूसरा सत्र अपराह्न 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित है। प्रथम सत्र में खिलाड़ियों के फिटनेश एवं क्षेत्ररक्षण पर काम किया जा रहा है तथा द्वितीय सत्र में बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय कोच प्रणय विश्वकर्मा एवं तेजनाथ लकड़ा के अलावे जिला क्रिकेट संघ के महासचिव स्वयं खिलाड़ियों के साथ पसीना बहा रहे हैं। 


जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने बताया कि इस बार कैंप में खिलाड़ियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है जो पहले नहीं देखी गई थी। बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक स्वयं बच्चों को लेकर आ रहे हैं जो एक अच्छा संकेत है। उन्होनें कहा कि जिला क्रिकेट संघ का ये पूरा प्रयास रहेगा कि बच्चे अधिक से अधिक क्रिकेट की बारीकियों से अवगत हो सकें और एक परिपक्व खिलाड़ी बनकर न सिर्फ जिला बल्कि राज्य एवं देश का नाम रौशन करें।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template