रांची। ब्राऊन शुगर की सप्लाई करते और अपराध की योजना बनाते दस युवकों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के मोजाहिद नगर में अपराध की योजना बनाते चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवकों में मो. रियायत, मो. चांद, बाबर और मो. सज्जाद शामिल है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और जिंदा गोली और एक चाकू बरामद किया है। वहीं दूसरी तरफ सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के अंजुमन कॉलोनी में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की सप्लाई करते छह युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में नावेद अली, विक्की, फैजान अली, मो. शाहिल, सावन खान और शाहनवाज उर्फ राजा शामिल है। इनके पास से पुलिस ने 15.25 ग्राम ब्राउन शुगर, 36 हजार रुपये बरामद किया है। गिरफ्तार हुए विक्की का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह 12 कांडों का आरोपी रहा है। मोहम्मद साहिल दो कांड और सावन एक कांड का आरोपी रहा है। गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment