जमशेदपुर। कदमा में फार्म एरिया निवासी राकेश तुवारी के मकान बंद करने के कुछ घंटे के भीतर ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया। चोर आसानी से ग्रिल का ताला तोड़कर भीतर घुसे थे। इसके बाद नकदी समेत जेवरातों को चुराकर ले भागे।
घटना की जानकारी शनिवार को पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस ईलाके में कहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसके बाद टीम चोरों का सुराग लेगी. घटना के बारे में यह भी चर्चा हो रही है कि सुनियोजित तरीके से तो घटना को अंजाम नहीं दिया गया है।
आखिर चोरों को पता कैसे चल गया था कि राकेश तिवारी का मकान बंद है। चोरी की घटना के बाद कई सवाल लोगों के जेहन में उठ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment