चाईबासा। झींकपानी थाना प्रभारी अमित आनंद को मिली सूचना के आधार पर ट्रकों की लूट की फिराक में लोकसई रेल क्रॉसिंग के पास देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों की गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दो व्यक्तियों को पकड़ा।
एक व्यक्ति ने अपना नाम चुमरू हांसदा और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा पान दोकट्टा निवासी बताया। चुमरू की कमर से दोनाली कट्टा बरामद किया गया जिसके दोनों चेंबर खाली थे। भागने वाले दो अपराधी का नाम दोकट्टा निवासी राजेश होनहागा एवं मुरली बताया गया । पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment