कांग्रेस नेता विजय सिंह सामड ने विभाग को लिखा पत्र
चक्रधरपुर। कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी विजय सिंह सामाड ने बिजली की समस्या को लेकर विधुत कार्यपालक अभियंता विधुत आपूर्ति प्रमंडल चक्रधरपुर को पत्र लिखा है। श्री सामाड ने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के कराईकेला ग्राम पंचायत में बैंक आंफ इंडिया शाखा से चांदनी चौक के बीच उपभोक्ताओं को पांच दिन पूर्व से पेड़ गिरने के कारण बिजली से वंचित एवं अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं।
इनके अलावे पंचायत भवन में बिजली से कार्य होने वाले एवं एक मात्र ए टी एम मशीन बिजली के अभाव से पूर्ण रूप से पांच दिनों से बंद है। यही नहीं प्रचंड गर्मी में भी लोग पांच दिनों से अंधेरे में रहने पर मजबूर है. उपभोक्ताओं के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली की तार को जोड़ा जाए, ताकि कराईकेला वासियों को बिजली की समस्या से मुक्ति मिल सके।
No comments:
Post a Comment